- Newziya
अब अडानी संभालेंगे देश के पांच बड़े एयरपोर्ट
Updated: Apr 5, 2019
अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू और जयपुर हवाईअड्डों की मिली जिम्मेदारी
आनन्द श्रीवास्तव

दरअसल सरकार ने देश के छह हवाई अड्डों को संभालने का टेंडर निकाला था. जिनमें से पांच एयरपोर्ट को संभालने का जिम्मा अडानी समूह को मिला है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू और जयपुर हवाईअड्डों के परिचालन के लिए अडाणी समूह ने सबसे ज़्यादा बोली लगाई है. पांच हवाई अड्डों का फैसला तो आज हो गया, छठे यानी गुवाहाटी हवाईअड्डे के लिए भेजी गई बोलियां कल खोली जाएंगी. अहमदाबाद और जयपुर हवाईअड्डे के लिए सात, लखनऊ और गुवाहाटी के लिए छह एवं मेंगलुरू और तिरुवनंतपुरम के लिए तीन बोलियां प्राप्त हुईं थी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विजेता का चुनाव ‘मासिक प्रति यात्री शुल्क’ के आधार पर किया है. लगाई गई बोलियों में अडानी समूह ने जो बोलियां लगायी वह अन्य बोली लगाने वालों की तुलना में अधिक थीं. प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह पांचों हवाईअड्डे अडाणी समुह को सौंप दिए जाएंगे. इन सभी छह हवाईअड्डों के परिचालन के लिए 10 कंपनियों ने तकनीकी तौर पर कुल 32 बोलियां लगायी थी. पिछले साल नवंबर में सरकार ने इन हवाईअड्डों को जन-निजी भागीदारी के आधार पर चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. अभी तक इन हवाई अड्डों को एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया ही संभाल रहा था.