- Newziya
हाथ को मिला स्टालिन का साथ
भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके के गठबंधन करने के एक दिन बाद ही आज कांग्रेस और डीएमके ने भी अपने गठबंधन की घोषणा कर दी है. इस गठबंधन की सुगबुगाहट पहले ही चल रही थी लेकिन इस पर अंतिम मुहर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने आज चेन्नई में लगा दी. एमके स्टालिन ने गठबंधन की घोषणा की.

डीएमके कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका ऐलान तो नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि कांग्रेस तमिलनाडु में 9 सीटों पर और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि पुडुचेरी की इकलौती सीट पर कांग्रेस का ही दावा था. स्टालिन ने कहा कि "जो भी लोकसभाएं कांंग्रेस को दी जाएंगी वह गठबंधन के सदस्यों की सहमति से ही दी जाएंगी." इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके का साथ आना दोनों दलों के लिए ज़रूरी था क्योंकि 2014 में दोनों पार्टियां अपने दम पर लड़ीं थीं और इन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी. हालांकि डीएमके को 23.6 फीसदी वोट और कांग्रेस को 4.3 फीसदी ज़रूर मिले थे.