- Vishwajeet Maurya
फेनी से प्रभावित राज्यों में नीट की परीक्षा के आयोजन हेतु विकल्पों पर शीघ्र विचार हो : ABVP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , केंद्र सरकार से चक्रवाती तूफान फेनी से प्रभावित राज्यों में नीट की परीक्षा के स्थगन की मांग करती है । गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम सहित कई तटीय राज्य चक्रवाती तूफान फेनी से बुरी तरह प्रभावित हैं तथा आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है , ऐसे में छात्रों द्वारा इस परीक्षा में भाग लेना संभव नहीं है ।

साथ ही , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस परीक्षा का आयोजन फेनी से प्रभावित संबंधित राज्यों में किस प्रकार हो सकेगा , इस पर भी गंभीरता से विचार करे या तो उन विद्यार्थियों को बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाए अथवा उनके लिए उचित निवारण निकलते हुए उसे आज रात तक ही राज्य सरकारों तथा आम जनमानस तक भेजा जाए , जिससे छात्र किसी भी असुविधा से बच सकें। उड़ीसा में पहले ही फेनी के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नीट की परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। इस कदम का अभाविप स्वागत करती है तथा केंद्र सरकार से बाकी राज्यों का आंकलन करते हुए अपेक्षित कदम उठाने की मांग करती है।
आशीष चौहान
(राष्ट्रीय महामंत्री)