- Newziya
DUSU की अपील चुनाव के दौरान न हों परीक्षाएं
Updated: Apr 5, 2019
मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं, चुनाव की तारीखों में न आयोजित करने हेतु एडवाइजरी जारी करने का आग्रह किया
आनन्द श्रीवास्तव (DU inputs)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने डीयू कुलपति को पत्र लिखकर आम चुनाव की तिथियों में सेमेस्टर परीक्षा न आयोजित करने की मांग की, साथ ही छात्रों से मताधिकार के उपयोग की अपील व मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन व सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं, चुनाव की तारीखों में न आयोजित करने हेतु एडवाइजरी जारी करने का आग्रह किया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश त्यागी को पत्र लिखकर आम चुनाव की तारीखों में प्रैक्टिकल एग्जाम व सेमेस्टर एग्जाम न आयोजित करवाने की मांग की है , साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए चुनाव तिथि के एक दिन पहले व एक दिन बाद भी परीक्षा न आयोजित करने की मांग की है , जिससे दिल्ली के अतिरिक्त अन्य राज्यों के छात्र भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें । साथ ही डूसू ने मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में चुनाव तिथियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथियां घोषित करने के सन्दर्भ में एडवाइजरी जारी करने का आग्रह करते हुए , मुख्य स्थानों के बीच रियायती दर पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। डूसू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से यह अपील की है कि वह अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें । डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि ," सशक्त लोकतंत्र के लिए युवाओं की भागीदारी बेहद अहम है । हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग छात्रों को मताधिकार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु करेंगे । हम यह आशा करते हैं कि इस आम चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।"