- Vishwajeet Maurya
ईवीएम व वीवीपैट से मतदान करा कर मतदाताओं को कराया जा रहा है जागरूक-
गोरखपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर ज्वॉइन मजिस्ट्रेट की देखरेख में कानूनगो प्रद्युमन सिंह ईवीएम मशीन व वीवी पैट की जानकारी दिये तथा सारी शंकाओं को दूर कराते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई इस अवसर पर लोगों को ईवीएम वीवीपैड़ की जानकारी देकर बताया गया कि मतदान के बाबत लोगों में फैली गलत फहमी दूर हो जिसके लिए राजस्व टीम लगातार प्रयास कर रही है आये हुये समस्त लोगों को मतदान करने के लिये शपथ दिलाते हुये कहा कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग व जाति समुदाय भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित ने कहा कि हम यहा प्रतिभाग कर रहे समस्त लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अधिक मतदान के द्वारा ही भारतीय लोकतंत्र के लिए एक अच्छी सुशासन की व्यवस्था की जा सकती है। इस मौके पर लेखपाल बृजेश राम सिंह व अन्य लेखपाल रहे मौजूद।