- Vishwajeet Maurya
गोरखपुर में अम्बेडकर की मूर्ति पर अराजक तत्वों ने कालिख़ पोती -
गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी के गृह जिले में विधानसभा क्षेत्र सहजनवां के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर (उनवल) में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर काला पेंट पोत दिया जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। चुनावी माहौल में हुए इस असामाजिक घटना के बाद वहां लोगों के भीतर भयंकर आक्रोश देखने को मिला संग्रामपुर के सपा नेता दिलीप यादव ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि खजनी थाना के अंतर्गत आने वाला संग्रामपुर का पुलिस चौकी अंबेडकर की मूर्ति से मात्र 500 मीटर से भी दूरी पर है, पुलिस चौकी से इतने नजदीक हुए इस कायराना हरकत से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी सवालिया घेरे में है।

गौरतलब 3 घंटे के बाद SDM खजनी, क्षेत्राधिकारी खजनी के समझाने के बाद आवागमन फिर से चालू हुआ, मौके पर इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ला चौकी इंचार्ज उनवल सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात है।

-Vishwajeet Maurya