- Newziya
तो ये कहानी होगी हिंदी मीडियम के सीक्वल की !
बॉलीवुड के सुपरस्टार इरफ़ान खान 2017 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इरफ़ान खान की इस सीक्वल का नाम इंग्लिश मीडियम होगा. हिंदी मीडियम के इस सीक्वल में कई बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन इरफ़ान खान ही इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आयेंगे.

इस फ़िल्म में हिंदी मीडियम के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा और इसकी थीम को बिल्कुल अलग रखा जाएगा. इंग्लिश मीडियम में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है. इसी माध्यम से उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं. हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना है कि इंग्लिश मीडियम का निर्देशन इस बार साकेत चौधरी नहीं करेंगे. उनकी जगह फिल्म का निर्देशन इस बार होमी अदाजानिया करने वाले हैं. पहले चर्चा थी कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल हिंदी मीडियम 2 रखा जाएगा. गौरतलब है कि फ़िल्म हिंदी मीडियम ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली पर रोशनी डाली थी.