- Newziya
मोदी है तो मुमकिन है-भाजपा ; नामुमकिन अब मुमकिन है -कांग्रेस
भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी नई रार, जानिए कौन जीता?

लोक सभा चुनाव क़रीब है, देश की दो बड़ी पार्टियां एक दूसरे की हर एक गतिविधि पर नज़र रखें हुए है. भाजपा कांग्रेस के पैंतरों की काट खोज रही है तो कांग्रेस भाजपा को पस्त करने के लिए पसीना बहा रही है. इस जंग की एक बानगी कल देखने को मिली जब......
कल राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि " पांच सालों में इस तरह काम हुआ है कि अब जनता में एक विश्वास जगा है कि #मोदी_है_तो_मुमकिन_है."
2019 के लोक सभा चुनाव को लेकर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया नारा समझा जा रहा है.
कांग्रेस इस बात को लेकर सतर्क है कि यह नारा भी #अबकी_बार_मोदी_सरकार की तरह जनता की ज़ुबान पर न चढ़ जाए, इसलिए कांग्रेस ने बग़ैर समय गंवाए मोदी के इस नए नारे की काट खोज निकाली.
देखें ट्वीट्स
14 views