- Newziya
स्पेस में फ़िल्म शूटिंग करेंगे टॉम क्रूज, NASA का ऐलान
टॉम क्रूज एक्शन फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं. वो अपने बेजोड़ अभिनय और ख़ुद से किए गए हैरतअंगेज़ स्टंटस के लिए जाने जाते हैं. साल 2018 में आई फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट में टॉम ने हेलीकॉप्टर से ख़ुद स्टंट करके सबको चौका दिया था.
अब शायद वो अपने स्टंट को लेकर नेक्सट लेवल पर ले जाना चाहते हैं. जिसके लिए वो (अंतरिक्ष) स्पेस में फ़िल्म की शूटिंग का प्लान बना रहे हैं. इसके लिए टॉम क्रूज ने स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ हाल मिलाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज की इस फ़िल्म की शूटिंग में अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा मदद करेगी. अगर ऐसा होता है तो यह अपनी तरह की पहली फ़िल्म होगी जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में की जाएगी. इसकी जानकारी नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने ट्विटर पर दी.