- Newziya
धोती-कुर्ता, संस्कृत में कमेंटरी और गेंद-बल्ला
Updated: Feb 14, 2019

वाराणसी में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपने 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया. जिसमें शहर के सभी संस्कृत माध्यम विद्यालयों ने भाग लिया. सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर मैदान में उतरे. सभी मैचों की कमेंटरी भी संस्कृत में की गयी.
हर मैच 10 ओवर का खेला गया. जिसमें सभी खिलाड़ी भारतीय परिधान में नज़र आए. धोती कुर्ता पहने माथे पर त्रिपुण्ड लगाए ये जब चौके-छक्के मारते हुए दिखे तो एक पल को लगा ही नहीं कि क्रिकेट खेला जा रहा है, अंपायर और कमेंटेटर भी भारतीय परिधान पहने हुए थे.

शास्त्रार्थ महाविद्यालय के आचार्य पवन कुमार शास्त्री ने बताया की ये संस्कृत क्रिकेट लीग अपने तरह की एक अनूठी पहल है. जिसमें संस्कृत विद्यार्थी वेद और मंत्रोच्चार के अलावा अपने खेल की प्रतिभा भी दिखा रहे हैं।