- Newziya
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में होने वाला सुसाइड नोट रायटिंग कॉम्पटीशन रद्द
Updated: Apr 5, 2019
आनन्द श्रीवास्तव
इससे पहले न्यू़ज़िया ने आपको बताया था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी छात्रावास के वार्षिकोत्सव "उद्बोधन- एक जागृति 2019" में होने वाले "आत्महत्या पत्र लेखन" की प्रतियोगिता होनी है, जिसके संदर्भ में हमें आयोजकों द्वारा स्पष्टीकरण पत्र मुहैया कराया गया है. जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही गई है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी छात्रावास के वार्षिकोत्सव "उद्बोधन- एक जागृति 2019" में होने वाले "आत्महत्या पत्र लेखन" प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है.
इस आत्महत्या पत्र लेखन प्रतियोगिता का नाम रखा गया था #आख़िरी_अल्फाज़। जिसमें भाग लेने के लिए मात्र 50 रुपए का शुल्क भी निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता में 250-400 शब्दों सुसाइड लेटर लिखना था।
लेकिन जब यह प्रतियोगिता विवादों में आ गई तो आयोजकों ने इसे रद्द करना ही उचित समझा.

आयोजकों ने एक पत्र जारी कर कहा है कि " इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम आत्महत्या के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते थे. जिससे लोग आत्महत्या न करें. यदि इससे किसी की भावना आहत हुई हो तो हम क्षमाप्रार्थी है. हमारा उद्देश्य सकारात्मक है. हम किसी को आहत करना नहीं चाहते हैं.