- Newziya
"हर कश्मीरी चीज़ का करो बहिष्कार"-गवर्नर मेघालय

मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने मंगलवार को एक ट्वीट कर के खलबली मचा दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की "हर कश्मीरी चीज़ का बहिष्कार करें", देखें ट्वीट :
कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा वो किसी से छुपा नहीं है पर अगर हम कश्मीर को भारत का हिस्सा मानते है तो कश्मीर का बहिष्कार करने से क्या सब सही हो जाएगा? संवैधानिक पद पर बैठ कर तथागत रॉय ने ऐसा ट्वीट किया कि खुद ही लपेटे में आ गए हैं. लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया, जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM ओमर अब्दुल्लाह ने पलटवार करते हुए कहा की "इन सभी को कश्मीर तो चाहिए पर बिना कश्मीरी के."
कश्मीर मुद्दा एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इस पर इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए, न्यूज़िया आप सभी से अपील करता है की हर कश्मीरी वैसा नहीं है जैसा हाल फिलहाल में बताया जा रहा, कश्मीरी भी उतना ही भारतीय है जितना हम सब. कृपया राजनैतिक विषयों से हटकर हम सभी अपने विवेक से काम लें.